पटना। रोहतास जिले के सासाराम क्षेत्र में एक अब JDU के एक नेता के पिता की हत्या का मामला सामने आया है। तिलौथू प्रखंड के अमरा गांव में जदयू युवा प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ भोला के 55 वर्षीय पिता पारसनाथ सिंह की अज्ञात हमलावरों ने गोशाला में घुसकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।
पारसनाथ सिंह ने हाल ही में, दो महीने पहले, इस गोशाला का निर्माण करवाया था और वे स्वयं वहां रहकर पशुओं की देखभाल करते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, वे खाली समय में ऑटो-रिक्शा चलाकर अतिरिक्त आय अर्जित करते थे। घटना के दौरान गोशाला में उनकी अकेले मौजूदगी का फायदा उठाकर हमलावरों ने उन पर क्रूर हमला किया।
प्रारंभिक पुलिस जांच में संकेत मिले हैं कि यह हत्या जमीन से जुड़े किसी पुराने विवाद का परिणाम हो सकती है। गांव वालों ने बताया कि पारसनाथ सिंह के परिवार का कुछ व्यक्तियों के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर तनाव चल रहा था। हालांकि, पुलिस अभी इस दावे की पुष्टि नहीं कर सकी है और सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है।
चूंकि मृतक के बेटे राकेश कुमार स्थानीय स्तर पर जदयू के सक्रिय नेता हैं इसलिए इस हत्या में राजनीतिक दुश्मनी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। घटनास्थल पर डीएसपी वंदना मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस और फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त हथियार की खोज जारी है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है।
पारसनाथ सिंह की पत्नी शांति देवी इस सदमे से पूरी तरह टूट चुकी हैं। उनके तीन बेटों में सबसे बड़े राकेश के लिए यह घटना एक गहरा आघात है। ग्रामीणों के अनुसार, पारसनाथ सिंह एक शांत और मिलनसार व्यक्ति थे, जो सामुदायिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे।
सीतामढ़ी में दो मिले शव
सीतामढ़ी जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर शव मिलने से सनसनी फैल गई। पहली घटना बैरगनिया-सीतामढ़ी रेल खंड पर हुई, जहां गुरुवार तड़के रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव देखा गया। इससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। मृतक की शिनाख्त बैरगनिया के वार्ड-24, डूमरवाना निवासी के रूप में हुई, जो रेलवे कर्मचारी था और ढेग रेलवे स्टेशन पर तैनात था।
दूसरी ओर, पुपरी थाना क्षेत्र में एक ऑटो में एक युवक का शव मिला। मृतक की पहचान चैनपुरा निवासी संजय राय के रूप में हुई। ऑटो चालक ने बताया कि वह मलंग स्थान के पास ऑटो खड़ा कर खाना खाने गया था। लौटने पर उसने देखा कि युवक पीछे की सीट पर था, उसकी गर्दन लटकी हुई थी और वह बेसुध पड़ा था। अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल सका