ग्ररुग्राम। Radhika Yadav Murder: टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में गुरुग्राम की अदालत ने राधिका के पिता दीपक यादव को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुरुग्राम पुलिस ने दीपक की रिमांड की मांग नहीं की थी। इससे पहले पुलिस ने दीपक को अदालत में पेश किया था और दो दिन की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने केवल एक दिन की रिमांड मंजूर की थी। 10 जुलाई की रात को राधिका के पिता ने उसकी पीठ में तीन गोली मार कर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त वह किचन में खाना बना रही थी।
दीपक यादव को इस मामले में मुख्य आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया था। दीपक के एक दोस्त ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दीपक ने पुलिस को कहा था कि गांव वाले उसे ताने मारते थे कि वह अपनी बेटी की कमाई पर जी रहा है। हालांकि, दोस्त ने इस दावे को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि दीपक गांव में प्रभावशाली व्यक्ति था और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत थी। ऐसे में गांव वालों द्वारा ताने मारने की बात विश्वसनीय नहीं लगती।
जीते थे 18 गोल्ड मेडल, एक्टिंग भी थी पसंद
हरियाणा की शीर्ष-5 टेनिस खिलाड़ियों में शुमार राधिका यादव कुछ समय से अपनी टेनिस एकेडमी संचालित कर रही थीं। नवंबर 2024 में उन्होंने इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की महिला युगल रैंकिंग में 113वां स्थान हासिल किया था। राधिका ने 57 टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया और 18 स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
राधिका यादव हत्याकांड में एक और महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। राधिका न केवल टेनिस में सक्रिय थी, बल्कि वह अभिनय के क्षेत्र में भी कदम रखना चाहती थीं। राधिका ने हाल ही में अभिनय की दुनिया में उतरने की तैयारी शुरू की थी। पिछले साल राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था, जिसकी शूटिंग के दौरान उनके माता-पिता भी मौजूद थे। इस अनुभव के बाद राधिका को अभिनय में गहरी रुचि हो गई थी और वह इसके लिए पेशेवर प्रशिक्षण लेने की योजना बना रही थीं। कुछ महीने पहले कंधे की चोट के कारण वह टेनिस का अभ्यास नहीं कर पा रही थीं।
टेनिस एकेडमी चलाने से नाखुश था पिता
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि हत्या से एक रात पहले राधिका ने अपनी टेनिस एकेडमी के ग्राउंड कोऑर्डिनेटर को आखिरी मैसेज भेजा था। इस मैसेज में उन्होंने लिखा था कि वह अगले दिन आएगी। राधिका गुरुग्राम के सेक्टर-56 में अपनी टेनिस एकेडमी संचालित करती थी। मैसेज में उसने पूछा था कि क्या सुबह ग्राउंड खेलने के लिए उपलब्ध होगा। एकेडमी के लोगों ने इस बात की पुष्टि की है।
गुरुग्राम पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि दीपक यादव अपनी बेटी की टेनिस एकेडमी चलाने से नाखुश थे। उन्होंने कई बार राधिका को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था, लेकिन राधिका ने उनकी बात नहीं मानी। इसके बाद दीपक ने कथित तौर पर गोली मारकर राधिका की हत्या कर दी।
घटना वाले दिन क्या हुआ था
10 जुलाई को राधिका अपने घर की रसोई में खाना बना रही थी। इतने में राधिका के पिता किचन में आते हैं और तीन फायर कर देते हैं। तभी राधिका के चाचा जो अलग मंजिल पर रहते थे, गोली की आवाज सुनकर पहुंचे और देखा कि राधिका फर्श पर गिरी हुई थी, जबकि रिवॉल्वर पास के ड्राइंग रूम में पड़ी थी। चाचा उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने राधिका को मृत घोषित कर दिया। शुरुआती जांच में दीपक ने हत्या की बात स्वीकार की और बताया कि गांव वालों के ताने सुनकर वह गुस्से में थे। उन्होंने राधिका से उसकी टेनिस एकेडमी बंद करने को कहा था।
दरअसल, राधिका को टेनिस खेलते समय कंधे में चोट लगी थी, जिसके चलते उसे प्रैक्टिस छोड़नी पड़ी थी। फिर भी, उसने टेनिस छोड़ने की बजाय एक एकेडमी शुरू की थी। एक बार गांव में दीपक को किसी ने ताना मारा कि वे बेटी की कमाई पर निर्भर हैं, जिसके बाद उन्होंने राधिका से एकेडमी बंद करने का दबाव डाला। इसके अलावा, दीपक को राधिका का बनाया एक म्यूजिक वीडियो भी पसंद नहीं था।
राधिका का वह म्यूजिक वीडियो दीपक को बिल्कुल नहीं भाया था। उन्होंने उसे इंस्टाग्राम से हटाने को कहा, लेकिन सोशल मीडिया पर पहचान बनाने का सपना देख रही राधिका ने इंकार कर दिया। इस बात ने पिता और बेटी के बीच तनाव बढ़ा दिया।
शुक्रवार शाम को गुरुग्राम के वजीराबाद गांव के श्मशान घाट पर राधिका यादव का अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई धीरज यादव ने रीति-रिवाजों के अनुसार मुखाग्नि दी। इस दिल दहला देने वाली घटना ने परिवार और पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है और लोग अभी भी कुछ बोल पाने की स्थिति में नहीं हैं। हत्या के बाद पिता को अपने किए पर पछतावा है। उन्होंने परिजनों से कहा कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती कर दी।