रायपुर। राजधानी रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ.आशीष सिन्हा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। मेडिकल कॉलेज की छात्रा ने प्रोफेसर डॉ.आशीष सिन्हा सेक्सुअल हैरासमेंट, छेड़छाड़ और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रा ने इसकी शिकायत थाने में की थी। इसी आधार पर पुलिस ने FIR दर्ज की है। पूरा मामला मौदहापारा थाना इलाके का है। Medical Collage
छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। डॉ. आशीष सिन्हा के खिलाफ BNS की धारा 74 और 75(2)(3) के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज की गई FIR के मुताबिक छात्रा ने प्रोफेसर आशीष सिन्हा पर एक साल से ज्यादा समय से सेक्सुअल हैराशमेंट करने के आरोप लगाए हैं। छात्रा को कैबिन में बुलाकर बैडटच करना और इंटरनल एग्जाम में फेल करने की धमकी प्रोफेसर द्वारा दी जाती थी। छात्रा ने इसकी शिकायत पहले भी कॉलेज प्रबंधन को की थी। ज्यादा परेशान होने के बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
कोतवाली सीएसपी केशरी नंदन नायक ने कहा कि मामला सेंसिटिव है। जांच की जा रही है।