खंडवा। मध्य प्रदेश के खंडवा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। खंडवा के नंदकुमार सिंह चौहान मेडिकल कॉलेज में आज सुबह आईसीयू वार्ड में जूनियर डॉक्टर के साथ जमकर मारपीट हुई। इतना ही नहीं आईसीयू में रखा सामान भी तोड़ दिया गया। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत के बाद गुस्साए परिजन ने सबसे पहले ड्यूटी पर मौजूद जूनियर डॉक्टर से मारपीट की। फिर आईसीयू में रखे ईसीजी मशीन को उठाकर डॉक्टर पर फेंक दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से खंडवा के मोघट थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई इस घटना को जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश में अपने ऑफिशियल अकाउंट से पोस्ट किया है, जो नीचे दिए लिंक में देखा जा सकता है। इसके अलावा कलेक्टर से घटना की तत्काल निष्पक्ष जांच कराकर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।
https://www.instagram.com/reel/DLmWrR_R6i_/?igsh=Njl6d3MzMzR2YTVj

जानकारी के अनुसार मरीज के मरने के बाद उसके परिजनों ने उस युवक को समझाने की कोशिश की, फिर भी वह नहीं माना। सबसे पहले वहां मौजूद जूनियर डॉक्टर के साथ मारपीट की। फिर गुस्से में ECG मशीन पटक दिया। इस घटना के बाद मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों में काफी गुस्सा है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक मरीज को मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ईसीजी मशीन से जांच करने पर मरीज का दिल सही तरह से काम नहीं करने की जानकारी मिली। इस पर मरीज को ICU में भर्ती किया गया। मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए उसके परिजनों को खतरे की जानकारी दी गई। डॉक्टरों ने परिजनों से हाई रिस्क कन्सेंट फॉर्म भी भरा लिया था। आईसीयू में इलाज के दौरान ही जूनियर डॉक्टर्स ने सुबह 4 बजे मरीज की ईसीजी करवाई। इस जांच में यह पाया गया था कि मरीज की स्थिति में कोई सुधार नहीं है। इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद गुस्साए परिजन ने ICU में पहले मारपीट की और फिर तोड़फोड़ कर दी। अन्य परिजनों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं मानें।