सुकमा। नक्सलियों के महासचिव बसवराजू के खात्में के बाद नक्सलियों में खौफ का महौल है। मंगलवार को सुकमा जिले में बटालियन नंबर 1 में सक्रिय 4 नक्सलियों समेत 18 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इनमें दो नक्सलियों पर 8 -8 लाख का रुपए का ईनाम था। सरेंडर नक्सलियों पर 39 लाख रूपए का ईनाम घोषित था। ये नक्सली सुकमा और बीजापुर में हुई कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे। नक्सलियों ने पुनर्वास नीति और नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आत्म समर्पण किया है। Surrender Naxal
आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 पुरूष पर 8-8 लाख, 1 अन्य पुरूष और 1 महिला नक्सली पर 5-5 लाख, 6 अन्य पुरूष पर 2-2 लाख और 1 अन्य पुरूष नक्सली पर 1 लाख रूपए इस प्रकार कुल 39 लाख रुपये के ईनाम घोषित है।
इससे तीन दिन पहले भी बीजापुर जिले में PLGA कंपनी नम्बर 02 के सीवायपीसी राकेश, PLGA बटालियन नम्बर 01 के सदस्य, माड़ डिवीजन कंपनी नम्बर 07 के पीपीसीएम, एसीएम/पीपीसीएम, कंपनी नम्बर 02 पार्टी सदस्य, सीएनएम अध्यक्ष, केएमएस अध्यक्ष, कालाहांडी-कंधमाल-बलांगिर -नुवापाड़ा डिवीजन (KKBN डिवीजन) पार्टी सदस्य, एलओएस कमांडर, सीएनएम सदस्य 87.50 लाख रूपये के 20 ईनामी माओवादी सहित कुल 24 माओवादियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया था।