रायपुर। छत्तीसगढ कांग्रेस दंतेवाड़ा जिले में ‘’न्याय पदयात्रा’’ निकालने जा रही है। 26 मई को बचेली से इस यात्रा की शुरूआत होगी। 26, 27 और 28 मई तक तीन दिन की यह यात्रा होगी। बस्तर में जल-जंगल-जमीन और खनिज संसाधनों को बचाने कांग्रेस न्याय पदयात्रा निकालेगी। 28 मई को दंतेवाड़ा में इस यात्रा का समापन होगा। इसमें कांग्रेस नेता कलेक्टर कार्यालय का घेराव करेंगे। न्याय पदयात्रा पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में निकाली जाएगी। (Congress Nyay Yatra)
दरअसल, छत्तीसगढ़ के PCC चीफ दीपक बैज ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में बैलाडीला की पहाड़ी पर खनन करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार ने पहाड़ को बेच दिया है। जिन निजी कंपनियों को केंद्र और राज्य सरकार ने खदान अलॉट की है। उसके खिलाफ में अब बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी एक बड़ी लड़ाई लड़ने जा रही है। हम खनिज संपदा को किसी निजी उद्योगपतियों को नहीं देने देंगे। जब बैलाडीला का नंदराज पहाड़ बड़े उद्योगपतियों को दिया गया था तब भी हमने एक बड़ा आंदोलन किया था।
कांग्रेस ने निकाली थी संविधान बचाव पदयात्रा
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा में सोमवार को भी कांग्रेस ने ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया। इस रैली में शामिल होने खुद पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट शामिल होने पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के ज्यादातर नेता शामिल हुए हैं। तीन चरणों में संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया था।
इस रैली में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर पर अपनी बात रखते हुए पायलट ने कहा कि ये बात सच है कि कांग्रेस पार्टी ने देश भर में जन जागरूकता के लिए चिलचिलाती गर्मी में आयोजन किया। यह रैली सिर्फ भाषण देने के लिए नहीं बल्कि संविधान को बचाने के लिए है। संविधान की जो धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, उसको बचाने के लिए लोगों के बीच पहुंच कर जागरूक करना है। लोक सभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाले को 240 में लाकर लटका दिया। पाकिस्तान वो धरती है, जहां आतंकवाद पनपने का अड्डा है। पहलगाम की घटना आतंकवादी घटना नहीं बल्कि लोगों को तड़पा कर मारने और आतंक फैलाने की नियत से की गई कार्रवाई थी।