रायपुर। छत्तीसगढ़- तेलंगाना बॉर्डर पर स्थित कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रही मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 26 नक्सलियों (Naxalites killed) को मार गिराया है। बुधवार की सुबह हुई इस मुठभेड़ पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है। बीते 15 दिनों में अब तक कुल 26 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं। इसी बीच ड्रोन की वीडियो फुटेज भी सामने आई है।
मंगलवार-बुधवार दरमियानी रात फोर्स ने मुठभेड़ में इन 26 माओवादियों को ढेर कर दिया है। इन सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। शव की संख्या और बढ़ सकती है। नक्सलियों के शव को बीजापुर जिला मुख्यालय लाया गया है। बुधवार को खराब मौसम की वजह से पंचनामा नहीं हो सका, जिसकी वजह से मुठभेड़ की ब्रीफिंग नहीं हुई। गुरुवार को फोर्स इस ऑपरेशन की ब्रीफिंग करेगी।
इस ब्रीफिंग से पहले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अतिरिक्त मुख्य सचिव गृृह मनोज पिंगुआ, डीजीपी अरुण देव गौतम, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री सुबोध सिंह, एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद से चर्चा की। सीएम ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी ली।
मंगलवार को भी कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर चल रहे इस अभियान में सुरक्षाबलों की सफलता मिली है। एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है। महिला माओवादी के शव के साथ 303 रायफल भी बरामद की गई है। इस ऑपरेशन में अब तक सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया है। पुलिस का दावा है कि इस ऑपरेशन में अब तक बड़े माओवादी लीडर्स इसमें मारे गए हैं या घायल हुए हैं। इसके साथ ही नक्सलियों के बंकर और ठिकानों को नष्ट किया गया है।
इस पहाड़ पर चल रही मुठभेड़
कोबरा बटालियन के अफसर ने गवांया पैर
4 मई को सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट सागर बोराडे नक्सल विरोधी अभियान में घायल हो गए। दरअसल, सीआरपीएफ की विशिष्ट कोबरा 204 बटालियन के इस अभियान के दौरान एक जवान आईईडी विस्फोट में घायल हो गया। टीम का नेतृत्व कर रहे सहायक कमांडेंट बोराडे घायल जवान को निकालने के लिए आगे बढ़े। जवान को बचाने के दौरान बोराडे खुद एक आईईडी की चपेट में आ गए। इससे उनका बायां पैर क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हें एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया और रायपुर से दिल्ली रेफर कर दिया गया। संक्रमण के कारण उनके बाएं पैर को काटना पड़ा। अब सहायक कमांडेंट सागर बोराडे की स्थिति स्थिर है। नक्सलियों ने कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों में हर कदम पर IED प्लांट किए हैं। सुरक्षा बल के जवान अब तक सौ से ज्यादा IED को निष्क्रिय कर चुके हैं।