दिल्ली। पाकिस्तान के सरकारी टेलीविजन ने एक “भारतीय ड्रोन” को मार गिराने का दावा (Pakistans claim) किया है। जो कथित ट्यूब नियंत्रण रेखा पर उसके हवाई क्षेत्र का उल्लंघन करने की कोशिश कर रहा था। नियंत्रण रेखा वह वास्तविक सीमा रेखा है जो दोनों देशों को अलग करती है। द लेंस ने इस सम्बन्ध में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के कार्यालय से ईमेल पर प्रतिक्रिया मांगी है।
तीन पाकिस्तानी अधिकारियों का दावा (Pakistans claim)
उधर समाचार एजेंसी एएफपी ने तीन पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों हवाले से बताया है कि ड्रोन पाकिस्तान नियंत्रित कश्मीर में सैकड़ों फीट ऊपर तक उड़कर आया।
गौरतलब है कि कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर हैं दोनों ही देशों ने एक दूसरे के खिलाफ तमाम प्रतिबंध लगाने के दागे किए हैं।
भारत ने बताया था आतंकी हमला (Pakistans claim)
भारत ने इस हत्याकांड को “आतंकवादी हमला” बताया है और पाकिस्तान पर इसका समर्थन करने का आरोप लगाया है। पाकिस्तान ने इस हमले से किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर से जुड़े एक आतंकी समूह इंडियन रेजिस्टेंस ग्रुप ने ली है।इस बीच नियंत्रण रेखा पर भारत और पाकिस्तान के सैनिकों के बीच गोलीबारी बढ़ने की भीं सूचना मिल रही है।
पाकिस्तानी विदेश मंत्री ने दी थी धमकी (Pakistans claim)
नवीनतम झड़पें पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की उस चेतावनी के बाद हुई हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका देश मानता है कि भारत कभी भी हमला कर सकते है और “खुद पर खतरा बढ़ने पर वह परमाणु अस्त्रों के उपयोग पर भी विचार करेगा।
पहलगाम पर पलटवार की तैयारी, तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मिले मोदी