वाराणसी। वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर खड़ी ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस ट्रेन में एक संदिग्ध लावारिस बैग दिखाई दिया।
बैग में 10 किलो चरस बरामद चरस मिला है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये आंकी जा रही है। हैरानी की बात यह है कि इस मामले में न ही किसी को हिरासत में लिया गया और न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है।

27 मार्च को सामने आई इस घटना में एक यात्री की सूचना पर जीआरपी ने बैग को कब्जे में ले लिया। टीम अब यह पता लगाने में जुटी है कि आखिर यह बैग ट्रेन तक कैसे पहुंचा और इसके पीछे कौन जिम्मेदार हो सकता है।
सीओ कुंवर प्रताप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए नार्कोटिक्स विभाग को सूचित कर दिया गया है, जो अब आगे की कार्रवाई को अंजाम देगा। फिलहाल, जीआरपी और अन्य टीमें स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा कर जांच में जुटी हैं।