जून में तमिलनाडु से खाली होने वाली हैं राज्यसभा की छह सीटें
चेन्नई। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और मक्कल नीधि मैयम (एमएनएम) प्रमुख कमल हासन की तमिलनाडु सरकार के मंत्री पीके शेखर बाबू से मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। चर्चा है कि कमल हासन को राज्यसभा भेजा जा सकता है क्योंकि जून में तमिलनाडु से छह राज्यसभा सीटें खाली होने वाली हैं।
खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कमल हासन को एक राज्यसभा सीट देने का आश्वासन दिया था, जब उनकी पार्टी एमएनएम ने लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक को समर्थन दिया था। चुनाव बाद डीएमके नेतृत्व वाले गठबंधन को तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी।
एमएनएम को मिल सकती है राज्यसभा की सीट
एमएनएम प्रवक्ता मुरली अप्पा ने पुष्टि की है कि पार्टी को एक राज्यसभा सीट मिलने वाली है, हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि सीट पर कमल हासन खुद जाएंगे या कोई और।
सूत्रों के अनुसार चार नाम चर्चा में हैं, लेकिन कमल हासन का नाम लगभग तय माना जा रहा है। एमएनएम नेताओं ने उम्मीदवार तय करने का अधिकार कमल हासन को सौंप दिया है, जिससे यह संभावना और मजबूत हो गई है कि वही उच्च सदन में पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे।