रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय (केटीयू) के नए कुलपति के रूप में महादेव कावरे ने 5 मार्च को पदभार ग्रहण किया। महादेव कावरे भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी हैं और वर्तमान में रायपुर संभाग के आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।
नव नियुक्त कुलपति का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर निवर्तमान कुलपति प्रो. बल्देव भाई शर्मा को विदाई दी गई।
कुलसचिव को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप पत्रकारिता और मीडिया शिक्षा को अधिक रोजगारपरक बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मीडिया इंडस्ट्री से साझेदारी बढ़ाने और अकादमिक पाठ्यक्रम को नवाचार के साथ क्रियान्वित करने पर जोर दिया।
कावरे ने कहा कि श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रेरणा से यह विश्वविद्यालय एक प्रतिष्ठित “राष्ट्रीय मीडिया गुरुकुल” बने, इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन की नीतियों के अनुरूप मीडिया शिक्षा को इस तरह विकसित करने की बात कही जिससे सुदूर अंचलों के विद्यार्थियों, विशेष रूप से ओबीसी, एससी, एसटी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।