- दिल्ली भगदड़ के हीरो नाम से वीडियो शेयर किया
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से हुई बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कुलियों की कठिनाइयों को उजागर करते हुए कहा कि वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, लेकिन उनकी आवाज सुनने वाला कोई नहीं है।
राहुल गांधी ने 1 मार्च को रेलवे स्टेशन का दौरा किया था, जहां उन्होंने करीब 40 मिनट तक कुलियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस मुलाकात का वीडियो उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया।
कुलियों ने भगदड़ में बचाई थीं कई जानें
राहुल गांधी ने बताया कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कुलियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रियों की मदद की। उन्होंने घायलों को एंबुलेंस और प्रशासन तक पहुंचाया, मृतकों के शव बाहर निकाले और अपनी जेब से भी जरूरतमंदों की सहायता की। उन्होंने कहा कि कुलियों की इस सेवा भावना को सराहा जाना चाहिए।
“कुली भी सम्मान और स्थायित्व के हकदार”
कुलियों ने राहुल गांधी से अपनी मांगें भी साझा कीं, जिसमें ग्रुप डी की सरकारी नौकरी देने की मांग प्रमुख रही। एक कुली ने बताया कि कई बार उनके पास दो वक्त की रोटी के भी पैसे नहीं होते। वे इस दुविधा में रहते हैं कि घर पैसे भेजें या खुद खाना खाएं।
राहुल गांधी ने कुलियों के समर्पण और कठिनाइयों को देखते हुए उनकी मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, “ये भाई मेहनत करते हैं, लेकिन उन्हें स्थायित्व और सम्मान की जरूरत है। उनकी मांगों को मैं सरकार के सामने मजबूती से रखूंगा और उनके अधिकारों के लिए पूरी ताकत से लड़ूंगा।”
15 फरवरी की भगदड़ में गई थी 18 लोगों की जान
गौरतलब है कि 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मच गई थी, जिसमें 18 लोगों की जान चली गई थी। यह हादसा महाकुंभ जाने वाले यात्रियों और दो ट्रेनों के विलंब के कारण हुआ, जिससे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण से बाहर हो गई।