रायपुर । भारत के मशहूर साहित्यकार श्री विनोद कुमार शुक्ल (vinod kumar shukla) को आज 2 दिसंबर की शाम रायपुर AIMS के मेडिकल ICU में भर्ती किया गया है उन्हें सांस लेने में शिकायत थी। श्री शुक्ल पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहें है पहले भी उन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां से वे पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट आए थे लेकिन चिकित्सकीय सूत्रों के मुताबिक आज शाम उन्हें सांस लेने में थोड़ी दिक्कत होने लगी तो उन्हें तुरंत रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है फिलहाल उनकी देखरेख कर रहे एक चिकित्सक के मुताबिक पिछले कुछ समय से उन्हें सांस में तकलीफ थी और अभी वे चिकित्सकों की गहन देखरेख में है।
साहित्यकार विनोद कुमार शुक्ल ICU में भर्ती

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लगातार खबर कर रहीं हैं और सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।
