नई दिल्ली। क्या बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम (Rajesh Ram) से इस्तीफा ले लिया गया है। बिहार कांग्रेस में पराजय के कारणों को ढूंढने के लिए दिल्ली मे बुलाई गई बैठक के बाद इस बात का हल्ला जोरों पर है कि राजेश राम का इस्तीफा ले लिया गया है, लेकिन कांग्रेस के नेता इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं हैं।
यह खबर जरूर पुष्ट है कि हार के बाद कांग्रेस प्रदेश कमेटी गठन की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नई दिल्ली में हार की समीक्षा के बाद राष्ट्रीय नेतृत्व ने प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को यह टास्क सौंपा है। पार्टी की मजबूती के लिए प्रदेश से लेकर प्रखंड-पंचायत स्तर तक की कमेटी का गठन करने को कहा गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार मकर संक्रांति के बाद प्रदेश कमेटी के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।
राष्ट्रीय नेतृत्व ने तब तक उन नेताओं की सूची तैयार करने को कहा है, जो संगठन की जिम्मेवारी निभा सकें। चुनाव में हार की समीक्षा के दौरान प्रत्याशियों ने संगठन नहीं होने और कार्यकर्ताओं से सहयोग नहीं मिलने की भी शिकायत की थी।
पार्टी ने फिलहाल उन नेताओं की सूची पर काम शुरू कर दिया है जिन्होंने चुनाव के दौरान पार्टी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की।
पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह पर भी अंगुलियां उठ रही हैं जिन्होंने टिकट बंटवारे में आए गतिरोध के लिए प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और प्रभारी कृष्णा अल्लावरु को जिम्मेदार ठहराया था।
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव खत्म होते ही कांग्रेस को झटका, कदवा से प्रत्याशी शकील अहमद ने छोड़ी पार्टी, वजह भी बताई

