रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने 13 आईएएस का तबादला आदेश गुरुवार रात को जारी किया है। नए आदेश के साथ राज्य के कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारियों में बड़ा बदलाव हुआ है। शासन ने इसे बेहतर प्रशासन, सुचारू कार्यप्रणाली और विभागीय दक्षता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया है।
2008 बैच की आईएएस शिखा राजपूत तिवारी को चिकित्सा शिक्षा के आयुक्त के पद से हटाते हुए उन्हें राज्य निर्वाचन आयोग में सचिव बनाया गया है। इसी तरह लंबे समय से स्वास्थ्य महकमें की जिम्मेदारी संभाल रही 2009 बैच की डॉ. प्रियंका शुक्ला को शिक्षा विभाग में जिम्मेदारी मिली है। उन्हें समग्र शिक्षा का आयुक्त बनाते हुए पाठ्य पुस्तक निगम का एमडी बनाया गया है। उनकी जगह स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संजीव कुमार झा को सौंपी गई है।
इस आदेश में सबसे अहम 2009 बैच की ही आईएएस किरण कौशल की पोस्टिंग हैं। अब तक मार्कफेड और नान के एमडी की जिम्मेदारी संभाल रहीं किरण कौशल को मंत्रालय में सचिव बनाया गया है, लेकिन उन्हें कोई विभाग नहीं मिला है। यह पोस्टिंग प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
देखें सूची



