रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस पर रेकी करने का आरोप लगाया है। गुरुवार रात को दंतेवाड़ा पुलिस की वैन पीसीसी चीफ दीपक बैज ने रेकी करते हुए पकड़ी थी। उन्होंने पुलिस और सरकार पर जासूसी करने का आरोप भी लगाया है। यह पूरा मामला दंतेवाड़ा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम से जुड़ा हुआ है। दंतेवाड़ा पुलिस अवधेश गौतम की तलाश में रायपुर पहुंची थी।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पुलिस पर आरोप लगाया कि उनके घर के बाहर गुरुवार दोपहर से दंतेवाड़ा पुलिस की वैन में पुलिसकर्मी रेकी कर रहे थे। जिसके बाद दीपक बैज ने खुद पुलिसकर्मियों से पूछताछ करनी शुरू कर दी। जवाब नहीं देने पर दीपक बैज ने रायपुर के एडिशनल एसपी लखन पटले से पुलिस की वैन के बारे में जानकारी ली, लेकिन रायपुर पुलिस को इस बारे में कुछ जानकारी नहीं थी। इसके बाद दीपक बैज ने दंतेवाड़ा पुलिस पर रेकी करने का आरोप लगाया है।
क्यों आई थी दंतेवाड़ा पुलिस?
जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 2 करोड़ 95 लाख रुपए के घोटाला मामले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवधेश गौतम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। अवधेश गौतम की तलाश में दंतेवाड़ा पुलिस रायपुर पहुंची थी। अवधेश गौतम की लास्ट लोकेशन पीसीसी चीफ दीपक बैज के घर के पास मिली, जिसकी वजह से पुलिस यहां नजर रख रही थी।
विधानसभा में भी गूंजा मुद्दा
छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बजट सत्र चल रहा है। सदन में पीसीसी चीफ की रेकी को लेकर और ईडी की करवाई को लेकर सदन में जमकर बवाल हुआ। सदन के गर्भ गृह में कांग्रेस विधायकों ने धरना दे दिया, इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने 20 कांग्रेस विधायकों को निलंबित भी कर दिया। नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने इस दौरान कहा – ‘ऐसा नहीं होना चाहिए, लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। हमारे प्रदेश अध्यक्ष के घर आने जाने वालों के साथ रेकी की जा रही है। दंतेवाड़ा में जिला पंचायत और जनपद पंचायत कांग्रेस का बन सकता है। ऐसे में बीजेपी डराने धमकाने का प्रयास कर रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि ईडी प्रदेश कार्यालय पहुंची है। हमलोग को डराने और बीजेपी जैसा चाहती है वैसा कराने की कोशिश कर रही है। बीजेपी की सरकार एक ही रास्ते में चलती है। आज दिनभर के लिए सदन का बहिष्कार करते हैं।’