Rajasthan Road Accident: राजस्थान के जोधपुर में एक सड़क दुर्घटना ने कई परिवारों को गम में डुबो दिया है। गुजरात के साबरकांठा जिले से रामदेवरा मंदिर के दर्शन के लिए निकले 20 भक्तों से भरे टेम्पो को बाजरे की बोरियों से लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की जान चली गई, जबकि सात बच्चों समेत 12 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
घटना जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर बालेसर के पास खारी बेरी गांव में रविवार सुबह साढ़े पांच बजे घटी। टेम्पो में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित हो गया और सामने आते टेम्पो से जा भिड़ा। टक्कर इतनी तेज थी कि टेम्पो का आगे का हिस्सा पूरी तरह चूर-चूर हो गया जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया। मौके पर तीन लोगों ने दम तोड़ा, और दो लोगों ने जोधपुर पहुंचकर इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
टेम्पो में बैठे सभी भक्त गुजरात से भगवान रामदेव के दर्शन को जा रहे थे।घायलों में महेंद्र सिंह (35), कालूसिंह (32), हिम्मत सिंह (60), किशाभाई (25) के अलावा बच्चे अनुराधा (12), वीरा (10), उमा (14), आराधना (15), हनी (8), निकिता (14), आशिक (10) और अर्जुन (20) शामिल हैं। सभी को पहले बालेसर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। हादसे की सूचना मिलते ही राहगीरों ने फौरन मदद की और पुलिस को खबर दी।
बालेसर, आगोलाई और हाईवे की तीन एंबुलेंस तुरंत पहुंचीं। घायलों को वाहनों में बिठाकर अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने तीन शवों को बालेसर सीएचसी की मोर्चरी में रखा है और ट्रक चालक की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल इस हादसे की जांच की जा रही है।

