Weather Update: सर्दी का असर अब पूरे उत्तर भारत में दिखने लगा है। मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब समेत कई राज्यों में शीतलहर ने लोगों को घरों में कैद कर लिया है। राजस्थान के नौ शहरों और मध्य प्रदेश के आठ शहरों में बुधवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया। भोपाल में लगातार पांचवें दिन रात का पारा 8 डिग्री पर रुका, जबकि हरियाणा के सात शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम हो गया। नारनौल में 7.7 डिग्री के साथ सबसे ज्यादा ठंड रही डिग्री।
इधर दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री दर्ज हुआ जो सामान्य से 3.1 डिग्री कम है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को चिंता जताते हुए कहा कि दिल्ली का प्रदूषण स्तर बेहद खतरनाक है, यहां तक कि मास्क भी पूरी सुरक्षा नहीं दे पा रहा। दिल्ली और हरियाणा के 13 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 से ऊपर पहुंच गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है। हरियाणा का जींद सबसे प्रदूषित रहा (AQI 418), जबकि दिल्ली के बवाना में 451 और चांदनी चौक में 449 दर्ज किया गया। इंडिया गेट और कर्तव्य पथ के आसपास घनी धुंध की चादर ने इलाके को ढक लिया जहां AQI 408 तक पहुंच गया।
धुंध इतनी गाढ़ी थी कि ऐतिहासिक इंडिया गेट नजर ही नहीं आ रहा था। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर 1.5 किलोमीटर ऊंचा चक्रीय परिसंचरण बना है जो उत्तर हरियाणा (3.1 किमी) और असम (0.9 किमी) तक फैला हुआ है। पिछले 24 घंटों में दक्षिण तमिलनाडु, केरल और अंडमान में हल्की-मध्यम बारिश हुई, जबकि पूर्वोत्तर भारत, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पूर्वी यूपी में हल्का कोहरा छाया रहा। पूर्वी मध्य प्रदेश में तापमान सामान्य से 5 डिग्री कम रहा।
उत्तर भारत में ठण्ड, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट
अगले 24 घंटों में केरल, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तमिलनाडु, उत्तरी केरल, लक्षद्वीप और अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है लेकिन उत्तर भारत में मुश्किलें बढ़ेंगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में शीत लहर से प्रचंड ठंड (कोल्ड वेव टू सिवियर कोल्ड वेव) का खतरा है। पूर्वोत्तर में हल्का कोहरा और न्यूनतम तापमान में अगले 3-4 दिनों में और गिरावट आएगी।
मौसम विभाग ने सात राज्यों (पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पूर्वी यूपी, बिहार, दिल्ली, हरियाणा) के लिए शीत लहर का अलर्ट जारी किया है। बच्चों और बुजुर्गों को सुबह के समय गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी गई है क्योंकि 15-20 किमी/घंटे की हवा तबीयत खराब कर सकती है। पहाड़ी इलाकों में उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर में बर्फबारी का अनुमान है। बिहार, झारखंड और बंगाल में भी ठंड बढ़ रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि ये मौसमी बदलाव जलवायु परिवर्तन का असर दिखा रहे हैं।

