संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 2025 (UPSC Mains Result 2025) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए। इस परीक्षा में सफल 2736 उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। जो कैंडिडेट्स परीक्षा दे चुके हैं, वे अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। यह परीक्षा 22 से 31 अगस्त 2025 तक दो सेशन में हुई थी। सुबह का पेपर 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर का सेशन 2:30 से शाम 5:30 बजे तक चला।
कुल 979 पदों के लिए भर्ती होनी है, जिसमें आईएएस, आईपीएस जैसी प्रतिष्ठित नौकरियां शामिल हैं। सफल कैंडिडेट्स को अब पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) देना होगा। यह दिल्ली के शाहजहां रोड स्थित यूपीएससी मुख्यालय में होगा। इंटरव्यू की तारीखें जल्द वेबसाइट पर अपलोड होंगी। उम्मीदवारों को ई-सम्मन लेटर डाउनलोड करना जरूरी है।साथ ही, इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई करने वाले हर कैंडिडेट को डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (डीएएफ-2) ऑनलाइन भरना पड़ेगा। अगर यह फॉर्म न भरा तो इंटरव्यू में बैठने का मौका नहीं मिलेगा।
यूपीएससी की यह परीक्षा तीन स्टेज में होती है- प्रीलिम्स, मेन्स और इंटरव्यू। तीनों में पास होने पर ही आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, आईआरएस जैसी सेवाओं में चयन होता है। लाखों उम्मीदवार प्रीलिम्स देते हैं, लेकिन मेन्स तक पहुंचने वाले कम होते हैं। इस बार 2736 ने मेन्स क्रैक किया जो अगले राउंड की दौड़ में हैं। यूपीएससी ने 11 नवंबर को रिजल्ट जारी करते हुए उम्मीदवारों को बधाई दी। कैंडिडेट्स वेबसाइट पर रोल नंबर चेक करें और अपडेट्स के लिए नजर रखें।

