रायपुर। डोंगरगढ़ में डायरिया से दो लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा उल्टी, दस्त व पेट दर्द से परेशान हैं। 31 अक्टूबर को गातापार जंगल से सटे गांव लिमाउटोला में हुए मृत्यु भोज के बाद लिमाउटोला, सांकरा और गाड़ाघाट के कई लोग बीमार पड़ गए।
बीमार व्यक्तियों को फौरन पाड़ादाह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। गंभीर हालत वालों को खैरागढ़ सिविल अस्पताल तथा राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेजा गया। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हर गांव में पहुंचकर उपचार कर रहे हैं। प्रभावित जगहों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं जहां दवा और साफ पानी बांटा जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही विधायक हर्षिता बघेल बीमारों से मिलने गांव गईं। उन्होंने बताया कि जहां बोर खोदा गया है उसके ठीक बगल में सरकारी शौचालय है। सोकते का पानी बोर के पानी में घुल रहा है जिससे पानी दूषित होकर बीमारी फैला रहा है।
उन्होंने अधिकारियों की उदासीनता पर सवाल उठाते हुए कहा कि गांवों में शौचालय तो बना दिए लेकिन उनकी देखभाल पूरी तरह नजरअंदाज की जा रही है जो अब लोगों की जान लेने लगी है।

