रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने दबिश दी। सुकमा कोंटा में बने राजीव भवन को लेकर पूछताछ की गई। ईडी के अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ राजीव भवन पहुंचे थे।
छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी ईडी ने की है। ईडी ने कवासी लखमा द्वारा घोटाले के पैसे से राजीव भवन बनाने का आरोप लगाया था। जिसके बाद आज कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में प्रदेश संगठन महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू से पूछताछ की गई है। 27 फरवरी को निर्माण और जमीन के दस्तावेजों के साथ ईडी कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी ईडी ने की है।
जितना नोट छपा उसके खिलाफ छापा : बीजेपी
कांग्रेस भवन में ईडी के छापे को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ईडी के छापे को लेकर कहा कि छापा उस स्थान पर पड़ा है जहां पर भ्रष्टाचार का पैसा लगा है। कोई संस्था या व्यक्ति बड़ा छोटा नहीं होता। कानून अपना काम करेगा। वहीं नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने तंज कसते हुए कहा कि आपने हमें बता कर चौंका दिया है। साल भर से छापा ही छापा पड़ रहा है। ईडी के छापे पड़ते हैं, जहां छापे पड़ते हैं उनको आप जेल में डाल देते हैं। आप उनके खिलाफ कुछ साबित नहीं कर पा रहे हो। यह हमारे लिए दुख का विषय है। जान बूझ कर हमारे लोगों को शक के आधार पर परेशान कर रहे हैं। विरोधियों को इस तरह से प्रताड़ित कर चुप करने का काम किया जा रहा है।