रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के माना इलाके में प्रसिद्ध ब्लू वाटर खदान में शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल किड्स एकेडमी, टाटीबंध के 10वीं कक्षा के दो छात्र नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। करीब 8 घंटे बाद भी छात्रों का सुराग नहीं लग सका है।
पुलिस के अनुसार, ब्लू वाटर की गहराई करीब 400 फीट होने के कारण रेस्क्यू चुनौतीपूर्ण है। गोताखोरों की टीम गहन खोजबीन में जुटी हुई है।
माना थाना प्रभारी ने बताया कि हम हरसंभव प्रयास कर रहे हैं। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं, जिन्हें नियंत्रित किया जा रहा है। यह घटना दोपहर करीब 12 बजे की है, जब छात्रों का ग्रुप घूमने पहुंचा था।
मिली जानकारी के अनुसार, 9 दोस्तों के ग्रुप ने शुक्रवार दोपहर स्कूल बंक कर ब्लू वाटर घूमने का प्लान बनाया। सभी यूनिफॉर्म में ही निकल पड़े और एयरपोर्ट के पास स्थित इस लोकप्रिय पिकनिक स्पॉट पर पहुंचे। यहां नहाने के दौरान मस्ती में दो छात्र गहरे हिस्से में चले गए, जहां अचानक पानी का स्तर गहरा होने से वे डूबने लगे। बाकी दोस्तों ने चीख-पुकार मचाई, लेकिन उन्हें बचाने की कोशिश नाकाम रही।
डूबने वाले छात्रों की पहचान मृदुल वंजारिया और जयेश साहू के रूप में हुई है। ग्रुप में शामिल अन्य छात्र आशुतोष पांडे, आयुष प्रताप सिंह, विरल राज सोनवाने, रमेश पुनिया, ऋषिराज, आदर्श शुक्ला और प्रियेश गोस्वामी हैं।

