DMRC Recruitment: अगर आप इंजीनियरिंग बैकग्राउंड से हैं और दिल्ली मेट्रो जैसी बड़ी संस्था में काम करना चाहतें हैं तो यह खबर आपके लिए है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जनरल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल) के पदों पर नई भर्ती की घोषणा की है। यह मौका उन अनुभवी इंजीनियर्स के लिए है जो सरकारी विभागों या पब्लिक सेक्टर यूनिट्स (PSU) में काम कर चुके हैं। आवेदन की शुरुआत 16 अक्टूबर 2025 से हो चुकी है और अंतिम तारीख 6 नवंबर 2025 है।
खास बात यह है कि चयन डेप्यूटेशन या PRCE (पोस्ट रिटायरमेंट कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लॉयमेंट) आधार पर होगा जिससे योग्य उम्मीदवारों को आकर्षक पैकेज मिलेगा। DMRC की वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से पूरी डिटेल्स चेक करें। भर्ती के लिए जरूरी शर्तें सरल लेकिन सख्त हैं। उम्मीदवारों को IRSEE (इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर्स) कैडर से होना चाहिए, या रिटायर्ड IRSEE अधिकारी जो CDA पे लेवल-14 पर काम कर चुके हों। नॉन-फंक्शनल सिलेक्शन ग्रेड (SAG) लेवल-14 के अधिकारी भी अप्लाई कर सकते हैं।
चयनित उम्मीदवारों को डेप्यूटेशन पर उनके मौजूदा वेतन के साथ अतिरिक्त भत्ता मिलेगा जबकि PRCE आधार पर मासिक 1,65,900 रुपये तक का फिक्स्ड सैलरी पैकेज होगा, जिसमें मेडिकल, हाउस रेंट और अन्य लाभ शामिल हैं। आवेदन पूरी तरह ऑफलाइन है: DMRC की साइट delhimetrorail.com से फॉर्म डाउनलोड करें, सारी डिटेल्स भरें, फोटो-साइन लगाएं, जरूरी कागजात (एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट, आईडी प्रूफ) जोड़ें और स्पीड पोस्ट से DMRC हेडक्वार्टर भेज दें। समय रहते अप्लाई करें, क्योंकि ऐसे पदों पर कॉम्पिटिशन तगड़ा होता है।

