रायपुर/दुर्ग। दुर्ग के एक कारोबारी ने रायपुर पुलिस के क्राइम ब्रांच के आरक्षकों पर 2 लाख रुपए की लूट का आरोप लगाया है। 19 अक्टूबर को दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल को कारोबारी मयंक गोस्वामी ने शिकायत की थी। शिकायत की जांच कराकर दुर्ग एसएसपी ने रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह को रिपोर्ट बनाकर भेजी, जिसके आधार पर एक आरक्षक को रायपुर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर क्राइम ब्रांच के पांच पुलिसकर्मियों पर चोरी का आरोप लगा है। पुलिस कर्मियों पर धनतेरस के दिन कारोबारी से 2 लाख रुपए चुराने का आरोप है।
दुर्ग एसएसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को शिकायत हुई थी। शिकायत की जांच डीएसपी क्राइम ने की। जांच में जो तथ्य पाए गए, उसकी रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज रायपुर एसएसपी को भेजे गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, मयंक गोस्वामी का धमतरी में बाइक शो-रूम है। कारोबारी की मानें तो वह धनतेरस के दिन धमतरी से अपने घर दुर्ग आ रहा था। 6 पुलिसकर्मी पीछा करते हुए घर तक पहुंच गए और चेकिंग के बहाने कार की तलाश ली। इसी दौरान कार में रखे 2 लाख रुपए गायब हो गए।
रायपुर पुलिस के अनुसार, प्रशांत शुक्ला और धनंजय गिरी गोस्वामी सहित 6 आरक्षकों पर आरोप है। इन्हीं पुलिसकर्मियों पर 2 लाख रुपए निकालने का आरोप है। व्यापारी के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पुलिसकर्मी कार की तलाशी लेते नजर आए हैं। रायपुर एसएसपी ने प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया है।
यह भी पढ़ें : राजधानी के इस थाने में नाबालिगों के साथ अमानवीय बर्ताव, 3 सवारी पकड़ने पर कपड़े उतारकर लॉकअप में बैठाने का आरोप

