नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
बिहार चुनाव में सुपौल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने अनुपम की उम्मीदवारी रद्द कर दी है। उनकी जगह मिन्नत रहमानी को उम्मीदवार बनाया है।
गौरतलब है कि अनुपम ने राहुल, प्रियंका और सोनिया गांधी को लेकर तमाम प्रतिकूल टिप्पणियां की थी।
अनुपम ने पार्टी की तरफ से टिकट की घोषणा होने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का आभार व्यक्त किया।
लेकिन इसी सोशल मीडिया पेज से अनुपम का एक पुराना पोस्ट भी वायरल हो रहा था, जिसमें वह राहुल गांधी को ‘राष्ट्रीय आपदा’ घोषित करने की वकालत करते नजर आ रहे हैं। हालांकि अब उनकी तरफ से यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया।
जून 2023 के इस पोस्ट में अनुपम सवाल पूछते हुए देखे जा रहे थे, जिसमें वह लिखते हैं, “क्यूं न राहुल गांधी को ही राष्ट्रीय आपदा घोषित कर दिया जाए।”
अनुपम के इस पोस्ट पर पार्टी की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई ।
लेकिन विचार विमर्श के बाद टिकट बदल दिया गया। गौरतलब है कि आज नामांकन का आखिरी दिन है।

