नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
जुलाई में प्रधानमंत्री मोदी की दो दिवसीय ब्राज़ील यात्रा पर 89 करोड़ रुपये खर्च होने की बात अब सामने आई है। इस पर सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त बहस छिड़ गई है।
ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 6 और 7 जुलाई को ब्राज़ील में आयोजित हुआ था। मोदी इस बैठक में भाग लेने के लिए ब्राज़ील गए थे। एक व्यक्ति ने आरटीआई आवेदन दायर कर ब्राज़ील की दो दिवसीय यात्रा पर हुए खर्च की जानकारी मांगी थी। केंद्र सरकार ने आवेदन का जवाब देते हुए आँकड़े उपलब्ध करा दिए हैं।
विदेश मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, मोदी की ब्राज़ील यात्रा पर 89,00,96,770 रुपये खर्च हुए। इसमें से होटल का खर्च 3,04,13,551 रुपये, खाने का खर्च 57,68,649 रुपये, परिवहन खर्च 1,89,69,860 रुपये और अन्य खर्च 3,39,44,710 रुपये थे। गौरतलब है कि बेहिसाब अन्य खर्च 3.39 करोड़ रुपये थे।
मोदी द्वारा दो दिवसीय यात्रा पर 89 करोड़ रुपये खर्च करने की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। कुछ यूजर्स का कहना है कि देश के 80 करोड़ लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं और आज भी अपनी आजीविका के लिए मुफ्त राशन पर निर्भर हैं। ऐसे में, प्रधानमंत्री मोदी, जिन्हें जनता के कल्याण पर पैसा खर्च करना चाहिए था, अपनी शानदार यात्रा पर सरकारी पैसा बर्बाद करने के लिए आलोचना का शिकार हो रहे हैं।

