कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के बाद बड़ा हंगामा हो गया। शनिवार रात एक रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी अव्यवस्था देखने को मिली। कार्यक्रम ढाई घंटे का होना था, लेकिन भीड़ के हंगामे और पैसे फेंकने जैसी घटनाओं के कारण सपना ने सिर्फ एक घंटे में ही तीन-चार गाने पेश किए और मंच छोड़ दिया।
कोरबा के जश्न रिसॉर्ट राताखार में सपना चौधरी का शो आयोजित हुआ था। वहां मंच के सामने अराजकता, पैसे उछालने और भीड़ के अनियंत्रित व्यवहार की स्थिति बनी रही। सपना ने कई बार दर्शकों से शांत रहने और अपनी जगहों पर बैठने को कहा था। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कार्यक्रम खत्म होने के बाद सपना अपने कमरे में आराम करने चली गई थीं।
आरोप हैं कि कार्यक्रम खत्म होने के बाद हालात और बिगड़ गए। नशे में धुत आयोजकों अमित नवरंग लाल, अनिल द्विवेदी, युगल शर्मा और सुजल अग्रवाल ने सपना के होटल कमरे का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, गालियां दीं और गोली मारने की धमकी दी। सपना ने बताया कि अगर होटल मालिक करणदीप सिंह और पुलिस समय पर न पहुंचती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। उनकी मदद से सपना और उनकी टीम को सुरक्षित निकाला गया।
जश्न रिसॉर्ट के मालिक करणदीप ने आयोजकों के खिलाफ मारपीट, तोड़फोड़, सीसीटीवी का DVR और 10,000 रुपये नकद लूटने की शिकायत दर्ज की है। करीब सात लाख रुपये के नुकसान का दावा किया गया है। दूसरी ओर, आयोजक अनिल द्विवेदी ने होटल संचालक और उनके भाई के खिलाफ मारपीट और लूट की शिकायत की। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने मीडिया को बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। आयोजक फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, आयोजन की अनुमति को लेकर कई आपत्तियां थीं, लेकिन आयोजकों ने मनमानी कर कार्यक्रम आयोजित किया।

