रायपुर। छत्तीसगढ़ की आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से आई चिट्ठी के आधार पर एक और आईपीएस को तलब कर लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक राज्य की यह एजेंसी कुख्यात कोल घोटाले में अब तक दो आईपीएस अफसरों को तलब कर चुकी है।
इस बार जिन्हें तलब किया गया है वे महिला आईपीएस हैं। इनके बारे में बताया जाता है कि उन्होंने पहले ही जांच एजेंसियों की कथित पूछताछ में यह स्वीकार किया था कि पिछली भूपेश सरकार में उन्होंने शासन की गोपनीय श्रेणी की सूचनाएं कतिपय लोगों से साझा की थीं।
जांच एजेंसी के सूत्रों का कहना है कि ED से आई चिट्ठी में जिन दस से बारह अफसरों के नाम हैं उनमें इस महिला अफसर को जांच में सहयोग कर रहीं अफसर की श्रेणी में देखा जाता है।
ED की चिट्ठी के आधार पर जिस तरह EOW कार्रवाई आगे बढ़ा रही है उससे नौकरशाही में हड़कंप की खबरें हैं।बताते हैं कि इस सूची में कई वरिष्ठ अफसरों का नाम है और खबर यह भी है कि लिस्ट लंबी भी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस महिला आईपीएस से पहले बिलासपुर रेंज के एक पुलिस अधीक्षक को भी एजेंसी तलब कर चुकी है।
इन दोनों ही अफसरों से क्या पूछताछ हुई और क्या जानकारियां मिलीं यह पता नहीं चला है।
यह भी पढ़ें : क्या ED की चिट्ठी पर EOW ने आला अफसरों काे तलब करना शुरू कर दिया?