CM VISHNU DEO: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय माइनिंग कान्क्लेव में शामिल हुए. इस आयोजन में माइनिंग विभाग की नई वेबसाईट का भी लोकार्पण किया गया. वहीं माइनिंग से जुड़े विषयों पर भी चर्चा की गई. . नवा रायपुर स्थित एक निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें माइनिंग से संबंधित विशेषज्ञ, कारोबारी सहित कई अधिकारी शामिल हुए और कोल इंडिया से MOU एक्सचेंज किया गया। साथ ही प्रदेश में चल रहे खनन कार्यों और इससे जुड़ी नई संभावनाओं पर भी चर्चा की गई
माइनिंग कान्क्लेव में शामिल हुए CM विष्णु देव साय, खनन और नई संभावनाओं पर हुई चर्चा

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लगातार खबर कर रहीं हैं और सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।