नई दिल्ली। यह बात चौंकाने वाली मगर सच है कि कोलंबिया विश्वविद्यालय में राहुल गांधी (rahul gandhi) के चर्चित भाषण को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कांग्रेस के किसी हैंडल ने अभी तक साझा नहीं किया है जबकि इस भाषण को दो दिन से ज्यादा वक्त बीत चुका है।
यह भी काबिले गौर है कि कांग्रेस के व्हाट्सएप ग्रुप भी राहुल के भाषण को लेकर कोई सूचना नहीं है जबकि सोशल मीडिया प्लेटफार्म x और यूट्यूब पर राहुल गांधी के भाषण छाए हुए हैं।
इस मामले में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने कहा कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस पूरा वीडियो तैयार कर रही है। जल्द ही राहुल गांधी का कोलंबिया विश्वविद्यालय का वीडियो सार्वजनिक होगा।
कॉपीराइट का मामला नहीं
कोलंबिया विश्वविद्यालय में राहुल गांधी ने छात्रों के साथ संवाद के दौरान भारत में डेमोक्रेसी को खतरे में बताया था और साफ तौर पर कहा था कि चीन की तरह भारत में अधिनायकवाद नहीं आ सकता।
राहुल गांधी के लगभग डेढ़ घंटे के भाषण को कई ट्विटर हैंडल ने साझा किया साथ ही यूट्यूबर्स ने भी इस पर वीडियो बनाए। लेकिन यह वीडियो कांग्रेस और खुद राहुल गांधी के यूट्यूब चैनल से नदारद रहा।
यूट्यूब के एक्सपर्ट राघेवंद्र शर्मा कहते हैं कि यह कोई कॉपीराइट का मामला नहीं था ऐसा किस वजह से किया गया यह समझ से परे है।
सोशल मीडिया प्रमुख ने भी नहीं साझा किया वीडियो
जो सर्वाधिक चौंकाने वाली बात है वह यह है कि कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के हैंडल्स से भी राहुल का भाषण गायब है। कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने भी राहुल के भाषण का न तो उल्लेख किया है न उसका कहीं जिक्र किया है। हालांकि कोलंबिया में ही राहुल द्वारा भारतीय मोटरसाइकिल के साथ खिंचाई गई तस्वीर को उन्होंने साझा किया है।