रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास होटल में एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक अभनपुर के एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ता था। युवक की हत्या उसकी एक नाबालिक प्रेमिका ने की है, जो दो दिन से उसके साथ होटल में रुकी थी। मृतक की पहचान मोहम्मद सद्दाम के तौर पर हुई है, जो बिहार का रहने वाला है।
रविवार को यह हत्या हुई है, लेकिन हत्या की जानकारी पुलिस को तब लगी, जब मृतक के साथ होटल में रुकी नाबालिक लड़की ने बिलासपुर के कोनी थाने में पहुंचकर हत्या की जानकारी दी। सोमवार को इस घटना की जानकारी जब पुलिस को लगी, तब जाकर होटल वालों को भी हत्या का पता चला।
मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीय नाबालिक लड़की ने बिलासपुर के कोनी थाना में अपनी मां के साथ पहुंचकर जानकारी दी कि उसने अपने प्रेमी सद्दाम की रायपुर के एक होटल में हत्या कर दी है। हत्या करने के बाद प्रेमी की लाश को होटल में बंद कर वह बिलासपुर चली गई थी। ट्रेन से जाते वक्त उसे मोबाइल भी फेंक दिया था।
नाबालिक के बयान के मुताबिक वह प्रेमी सद्दाम के साथ शनिवार से होटल सत्कार गली में रुकी थी। दोनों का प्रेम संबंध था। दोनों के बीच वाद विवाद होने पर उसने चाकू से अपने प्रेमी पर हमला कर दिया और उसे कमरे के बाहर बंद कर अपने घर चली गई।
घर पहुंच कर नाबालिक लड़की ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया, जिसके बाद मां उसे अपने साथ कोनी थाने ले गई और पूरी घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दी।
कोनी थाने ने रायपुर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस उस होटल पहुंची। पुलिस मृतक के मोबाइल नंबर के आधार पर मृतक के परिजनों के पतासाजी में जुटी है। गंज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर नाबालिक लड़की को हिरासत में ले लिया गया है।