रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी 16 सितंबर से 18 सितंबर तक तीन दिनों के लिए “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान शुरू करने जा रही है। इस अभियान के तहत कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट (sachin pilot chhattisgarh visit) रायगढ़ से भिलाई तक पदयात्रा करेंगे। इस दौरान वे कई जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ मतदाता सूची में गड़बड़ी और निष्पक्ष चुनाव की मांग को लेकर जनता के बीच जाएंगे।
अभियान का शेड्यूल और कार्यक्रम
इस कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने बताया कि यह अभियान 16 सितंबर को रायगढ़ से शुरू होगा। पहले दिन रायगढ़ में हस्ताक्षर अभियान और जनसभा होगी। इसके बाद शाम को कोरबा में मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। 17 सितंबर को तखतपुर, मुंगेली और बेमेतरा में पदयात्रा और जनसभाएं होंगी। अभियान का समापन 18 सितंबर को राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में रैली, पदयात्रा और हस्ताक्षर अभियान के साथ होगा।
सचिन पायलट का दौरा
सचिन पायलट 16 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे झारसुगड़ा हवाई अड्डे पहुंचेंगे और वहां से रायगढ़ के लिए रवाना होंगे। रायगढ़ में शाम 4 बजे वे “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत पदयात्रा और जनसभा में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 7:30 बजे कोरबा में रैली और हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लेंगे।
17 सितंबर को सुबह 11:30 बजे रतनपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। दोपहर 12:30 बजे तखतपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2:30 बजे मुंगेली में सभा और शाम 4:30 बजे रैली में शामिल होंगे। रात 8 बजे वे राजनांदगांव पहुंचेंगे।
18 सितंबर को सुबह 11 बजे राजनांदगांव में रैली और पदयात्रा होगी। दोपहर 2:30 बजे दुर्ग और भिलाई में अभियान के समापन कार्यक्रम में वे हिस्सा लेंगे। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान और जनसभा भी आयोजित की जाएगी।
इस अभियान में सचिन पायलट के साथ पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। दीपक बैज ने कहा कि यह अभियान मतदाता सूची में हुई गड़बड़ियों को उजागर करने और निष्पक्ष चुनाव की मांग को जन-जन तक पहुंचाने के लिए है।
कांग्रेस का यह अभियान मतदाता सूची में कथित गड़बड़ियों को लेकर जनता को जागरूक करने और सरकार पर दबाव बनाने के लिए है। पार्टी का कहना है कि वे निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया की मांग को लेकर सड़कों पर उतर रहे हैं।