रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने नशे (Raipur Drug Case) के खिलाफ अभियान छेड़ा तो राजधानी का हाई प्रोफाइल तबका हिल उठा है। जैसे–जैसे पुलिस जांच आगे बढ़ रही है ऐसे–ऐसे नाम सामने आ रहे हैं, ऐसे–ऐसे खुलासे हो रहे हैं कि जांच एजेंसियों के भी हाथ ढीले पड़ने लगे हैं।
पिछले दिनों रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा की पहल पर नशे, खासतौर पर ड्रग्स के खिलाफ ऑपरेशन निश्चय शुरू हुआ था।
इस ऑपरेशन के तहत ड्रग्स के धंधे पर शिकंजा कसते हुए पुलिस उस युवती तक पहुंची जिसे इस कारोबार में ड्रग डार्लिंग पुकारा जाता था। नाव्या मालिक नाम की इस युवती को पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ में जो चेहरे सामने आने लगे वो छत्तीसगढ़ में सत्ता से लेकर विपक्ष और नौकरशाही से लेकर उद्योग–व्यापार तक की हस्तियों की औलादें निकलीं।
नाव्या के काम–धंधे की पृष्ठभूमि से लेकर उसकी विदेश यात्राओं तक ऐसे नाम जुड़े थे। कोई किसी पूर्व मंत्री का बेटा था, कोई किसी विधायक या पूर्व मंत्री का बेटा या किसी विधायक का भतीजा था, कोई किसी पूर्व महापौर का भतीजा था,कोई किसी अफसर या किसी कारोबारी की औलाद निकला।
इस मामले की शुरुआत शहर के गंज थाने की जांच से शुरू हुई और अब तो पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे भी नेताओं के नाम सामने आए हैं, जिसे सुन कर जांचकर्ता हैरान रह गए !
पुलिस के एक अफसर ने अपना नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि एक नेता का बेटा तो अलग–अलग तरह के नशे का आदी रहा है और यह बात विधि अग्रवाल से जुड़ी जांच में सामने आई है। इस अफसर का कहना है कि इन नामों के सामने आने के बाद अब जांच के किसी बड़े नतीजे पर तो पहुंचने के आसार नहीं हैं।
बताते हैं कि नाव्या भाजपा के एक बड़े पदाधिकारी के यहां नौकरी करती थी और उसी दौरान वो कांग्रेस के एक स्थानीय निकायों से जुड़े नेता के भतीजे के संपर्क में आती है और यह संपर्क लंबे समय तक कायम रहता है। इस बीच नाव्या के संपर्कों का नेटवर्क फैलने लगा।ड्रग्स की दुनिया में वो एक चर्चित नाम हो गई। उसकी अनेक विदेश यात्राएं भी पुलिस की जानकारी में आई हीं जिनमें कई रईस प्रायोजक साथ थे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ऐसे लोगों तक पुलिस ने पहुंचना भी शुरू कर दिया था। राज्य के बहुत से धनपति पुलिस की दस्तक से दहशत में आने लगे थे। इसी दौरान पुलिस के सामने पूर्व मंत्री, विधायकों, पूर्व महापौर, आला राजनेता, आला अफसरों की औलादें के ड्रग्स कनेक्शन खुले।
रायपुर के इस चर्चित ड्रग केस में पुलिस अब इस बात की जांच करेगी कि नाव्या को ड्रग्स कहां से मिलती थी?प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नाव्या मलिक और उसके साथ पकड़ी गई विधि अग्रवाल को दिल्ली से ड्रग्स मिलती थी।पुलिस की कोशिश उस नेटवर्क को भेदने की है।
पुलिस ने इन दोनों ही लड़कियों के बैंक खातों के विवरण भी संबंधित बैंकों से मांगे हैं।
यह भी पढ़ें : नव्या मलिक और विधि अग्रवाल जेल भेजी गईं, 15 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में