लेंस डेस्क। चीन के तियानजिन में एससीओ सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद स्वदेश लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पहले कार्यक्रम के लिए बिहार को चुना। मंगलवार को मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये बिहार की महिलाओं के लिए जीविका निधि शाखा सहकारी संघ की शुरुआत की। यह एक सरकारी योजना है। उन्होंने बटन दबाकर 105 करोड़ रुपये खातों में स्थानांतरित भी किए।
इस कार्यक्रम के लिए पटना में बकायदा एक सभा आयोजित की गई थी, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंच पर मौजूद थे। इस कार्यक्रम में खासतौर से हजारों महिलाओं को आमंत्रित किया गया था।
इस संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी अपने रंग में दिखे और उन्होंने इस मौके का भरपूर इस्तेमाल कांग्रेस और राजद पर हमले के लिए किया। याद दिला दें कि सोमवार यानी एक सितंबर को ही पटना में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुआई में विपक्षी इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा का समापन हुआ था।
17 अगस्त से एक सितंबर के दौरान 1300 किलोमीटर की इस यात्रा के दौरान दरभंगा में उस समय विवाद हो गया जब मंच से कथित रूप से प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अपशब्द कहे गए। कथित रूप से गाली देने वाले आरोपी मोहम्मद रिजवी उर्फ राजा को गिरफ्तार भी कर लिया गया। पता चला कि वह जीप ड्राइवर है।
दरंभगा का यह मंच कांग्रेस नेता नौशाद ने तैयार करवाया था और उन्होंने मीडिया से कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का स्वागत करने के बाद वह काफिले के साथ आगे बढ़ गए थे। मंच से कब अपशब्द कहे गए इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
इस घटना के बाद भाजपा ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है और पार्टी ने राहुल गांधी से माफी की मांग भी कर दी। प्रधानमंत्री मोदी ने भी मंगलवार की वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभा को संबोधित करते हुए न केवल इस घटना का जिक्र किया, बल्कि कांग्रेस और राजद पर तीखे हमले किए।
मोदी ने कहा, ‘बिहार में आरजेडी, कांग्रेस के मंच से मेरी मां को गालियां दी गईं। ये गालियां सिर्फ मेरी मां का अपमान नहीं है। ये देश की मां, बहन, बेटी का अपमान है। मुझे पता है बिहार की हर मां, हर बेटी, हर भाई को ये देख सुनकर कितना बुरा लगा है। मैं जानता हूं इसकी जितनी पीड़ा मेरे दिल में है, उतनी ही तकलीफ़ मेरे बिहार के लोगों को भी है। ’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘आखिर मैं भी एक बेटा हूं, जब इतनी सारी माताएं-बहनें मेरे सामने हैं, तो आज मेरा दुख मैं आपको साझा कर रहा हूं, ताकि आप माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मैं इसे झेल पाऊं।‘
मोदी के भाषण का बड़ा हिस्सा इस घटना पर ही केंद्रित हो गया। भाषण की शुरुआत में उन्होंने अपनी सरकार की योजनाओं के ब्योरे दिए, जिनमें गांवों में शौचालय बनवाने से लेकर गांवों में नल पहुंचाने की योजनाएं शामिल थीं। लेकिन उन्होंने पूरे भाषण के दौरान कांग्रेस और राजद को निशाना बनाते हुए अपनी दिवंगत मां का किया।
उन्होंने कहा, ‘मेरी उस मां को आरजेडी कांग्रेस के मंच से भद्दी भद्दी गालियां दी गई। माताएं बहने मैं देख रहा हूं आपके चेहरे। आपको भी कितना दर्द हुआ होगा। मैं देख रहा हूं कुछ माताओं की आंख में आंसू मुझे नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही दुख देने वाला है। कष्ट देने वाला है। पीड़ा देने वाला है। क्या गुनाह उस मां का?’
उनके पूरे भाषण पर गौर करें, तो इसमें 56 बार ‘मां’, ‘माताओं’ और ‘माताएं’ शब्द सुने गए। यदि इसमें गंगा और कोशी जैसी नदियों के साथ जोड़े गए मैया और छठ माई जैसे शब्दों को जोड़ दें तो यह संख्या और बढ़ जाती है। मोदी के भाषण में चार बार गालियां शब्द भी सुना गया।
यह भी पढ़े : बोले राहुल गांधी-‘आ रहा हाइड्रोजन बम, सावधान रहे बीजेपी’