नेशनल ब्यूरो। नई दिल्ली
चुनावी राज्य बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है , भाजपा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की है।
दरभंगा में हुई एक घटना का एक वीडियो वायरल हो गया है और चर्चा का विषय बना हुआ है। उक्त वीडियो में कांग्रेस कार्यकर्ता मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं, जिस मंच पर राहुल गांधी, प्रियंका और तेजस्वी यादव के पोस्टर लगे हुए थे। हालांकि घटना के दौरान नेता मंच पर मौजूद नहीं थे।
कार्यकर्ताओं को स्थानीय कांग्रेस नेता नौशाद का नाम लेते सुना गया, जो इस साल होने वाले चुनाव में टिकट के दावेदार हैं। नौशाद ने इस मामले में नाम सामने आने के बाद कहा कि वह मुजफ्फरपुर में रैली के लिए राहुल गांधी के साथ 15-20 मिनट पहले ही निकल चुके थे।
उन्होंने कहा, “मैंने दिल्ली से दो बार चुनाव लड़ा है। 20 साल से मैं पार्टी का कार्यकर्ता हूं। हम ऐसा कुछ नहीं कर सकते। फिर भी मैं माफी मांगता हूं। चूंकि हमने कार्यक्रम आयोजित किया था, इसलिए मैं माफी मांग रहा हूं।”
कांग्रेस ने इस घटना से खुद को अलग कर लिया है और नेता राशिद अल्वी ने कहा कि पार्टी इस तरह की भाषा को स्वीकार नहीं करती तथा उन्होंने इस कृत्य की निंदा की।
हालांकि, भाजपा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला और प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा को “बिल्कुल असहनीय” बताया तथा राहुल से माफी मांगने की मांग की।
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा, “राहुल गांधी, आप मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जिस तरह की भाषा और अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं और दूसरों से करवा रहे हैं, वह बिल्कुल असहनीय है। आपको इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए और बिहार की जनता आपको इसके लिए कभी माफ नहीं करेगी।”
उन्होंने आगे कहा, “एक गरीब आदमी का बेटा, ओबीसी समुदाय का बेटा, प्रधानमंत्री बन गया है – और आप इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते। इस तरह की ईर्ष्या से जलकर आप केवल खुद को ही बर्बाद कर लेंगे।”
बुधवार को राहुल गांधी और तेजस्वी, जिनकी पार्टियां महागठबंधन का हिस्सा हैं, ने दरभंगा, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी में मेगा रैलियां कीं, जो भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के सभी गढ़ हैं।