रायपुर। छत्तीसगढ़ में साहित्य और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली संस्था जन संस्कृति मंच (जसम) एक बार फिर रचनात्मक आयोजन के साथ सामने आ रही है। 24 अगस्त को शाम 5:30 बजे रायपुर के सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में ‘सृजन संवाद-2’ का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में नए और प्रतिबद्ध रचनाकार अपनी कविताओं, कहानियों और अन्य रचनाओं के माध्यम से दर्शकों से रूबरू होंगे। Jan Sanskriti Manch
इस खास मौके पर प्रतीक कश्यप, पुजाली पटले, भागीरथी वर्मा, नरेश गौतम, सर्वज्ञ नायर, डॉ. रामेश्वरी दास, आमिर हाशमी, अनुष्का भट्टाचार्य, और संजीव खुदशाह जैसे रचनाकार अपनी रचनाओं का पाठ करेंगे। इसके अलावा, मशहूर गायिका वर्षा बोपचे और सुनीता शुक्ला जनगीतों की प्रस्तुति से समां बांधेंगी। कार्यक्रम में देश के प्रसिद्ध आलोचक सियाराम शर्मा, कथाकार कैलाश बनवासी, लेखिका सनियारा खान और पत्रकार समीर दीवान बतौर मुख्य वक्ता शामिल होंगे। लेखिका रूपेंद्र तिवारी संचालन करेंगी, जबकि अजय शुक्ला धन्यवाद ज्ञापन देंगे। जसम के सचिव इंद्र कुमार राठौर ने बताया कि यह आयोजन नए रचनाकारों को मंच देने और साहित्यिक संवाद को बढ़ाने का एक प्रयास है।