पटना। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। मंगलवार को यह यात्रा नवादा जिले में पहुंची, लेकिन इस दौरान एक अप्रिय घटना घटी। राहुल गांधी के काफिले की एक गाड़ी ने अनजाने में एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी। हालांकि, इस हादसे में पुलिसकर्मी को कोई गंभीर चोट नहीं आई। इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई और इस यात्रा को जनता कुचलो यात्रा करार दे दिया।
क्या हुआ था?
‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान सोमवार को नवादा में राहुल गांधी के काफिले के पहुंचने पर अचानक अफरा-तफरी मच गई। काफिला जब भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी, जो सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था, राहुल गांधी की गाड़ी के सामने आ गया और फिसलकर नीचे गिर गया। गाड़ी की गति धीमी होने के कारण चालक ने तुरंत ब्रेक लगाया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को सुरक्षित बाहर निकाला। राहुल गांधी ने गाड़ी से झुककर पुलिसकर्मी का हाल जाना और उसे ढांढस बंधाया। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया, लेकिन स्थिति जल्द ही नियंत्रण में आ गई।
भाजपा की प्रतिक्रिया
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना को लेकर राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए लिखा, “राहुल गांधी के काफिले ने एक पुलिसकर्मी को टक्कर मार दी, जो घायल हो गया। वह उसका हाल जानने तक नहीं उतरे। यह ‘वोटर अधिकार यात्रा’ नहीं, बल्कि ‘जनता को कुचलने वाली यात्रा’ है।”