रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है जिसके बाद अब छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के समान 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। आज हुए कैबिनेट बैठक में सीएम साय ने कहा कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को 55 प्रतिशत DA दे रही है, जबकि छत्तीसगढ़ में यह पहले 53 प्रतिशत था। इस अंतर को खत्म करने के लिए यह फैसला लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि दीपावली जैसे प्रकाश और खुशी के पर्व से पहले यह बढ़ोतरी कर्मचारियों के लिए एक तोहफा है, जो उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद करेगा। Chhattisgarh DA Increment
अब छत्तीसगढ़ में केंद्र के बराबर मिलेगा 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता

पूनम ऋतु सेन युवा पत्रकार हैं, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद लिखने,पढ़ने और समाज के अनछुए पहलुओं के बारे में जानने की उत्सुकता पत्रकारिता की ओर खींच लाई। विगत 5 वर्षों से वीमेन, एजुकेशन, पॉलिटिकल, लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लगातार खबर कर रहीं हैं और सेन्ट्रल इण्डिया के कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अलग-अलग पदों पर काम किया है। द लेंस में बतौर जर्नलिस्ट कुछ नया सीखने के उद्देश्य से फरवरी 2025 से सच की तलाश का सफर शुरू किया है।