बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण का आरोप लगाते हुए प्रशासन ने प्रार्थना सभा भवन पर बुलडोजर चला दिया। सोमवार को हुई इस कार्रवाई में प्रार्थना सभा भवन जमींदोज कर दिया गया। कार्रवाई से पहले हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए यहां हंगामा किया था। इस घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक पास्टर सहित दो लोगों को हिरासत में लिया।

यह मामला सकरी थाना क्षेत्र के भरनी का है, जहां प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ा गया। शहर में हिंदूवादी संगठनों ने एक अभियान शुरू किया है, जिसमें प्रार्थना सभाओं के बहाने हिंदुओं को भटकाने और ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चंगाई सभाओं का आयोजन करने का आरोप लगाकर ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की जा रही है।
हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार और रविवार को होने वाली प्रार्थना सभाओं को निशाना बना रहे हैं, जहां हिंदू समुदाय के लोगों को बुलाया जाता है। उनका दावा है कि गरीब, जरूरतमंद और बीमारी या अन्य समस्याओं से जूझ रहे लोगों को मदद का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।