लेंस डेस्क। गुरुग्राम के वजीराबाद गांव में रविवार सुबह करीब 5:30 बजे मशहूर यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विजेता एल्विश यादव के घर पर अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। इस घटना में करीब 24 राउंड गोलियां चलाई गईं। उस समय एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे, लेकिन उनकी मां सुषमा यादव घर में थीं। फायरिंग की सूचना मिलते ही सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। ELVISH YADAV FIRING CASE
पुलिस के अनुसार, तीन हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे। एक हमलावर बाइक से कुछ दूरी पहले उतर गया जबकि दो अन्य ने एल्विश के घर की दीवारों और पहली मंजिल पर गोलियां चलाईं। गोलियों के निशान घर की दीवारों पर साफ दिखाई दे रहे हैं। हमलावरों ने फायरिंग के बाद तेजी से भागने में कामयाबी हासिल की। घर के केयरटेकर ने डर के मारे तुरंत अंदर छिपकर इसकी जानकारी एल्विश के पिता राम अवतार को दी। राम अवतार ने बताया कि हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं और फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुए हमलावर
एल्विश के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावरों की तस्वीरें कैद हो गई हैं। पुलिस ने डीवीआर जब्त कर लिया है और फुटेज की जांच कर रही है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस हमले के पीछे किसी गैंग का हाथ हो सकता है, लेकिन जांच पूरी होने के बाद ही सटीक वजह का पता चल सकेगा।
एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता
एल्विश यादव, बिग बॉस ओटीटी-2 जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे, एल्विश का विवादों से पुराना रिश्ता रहा है। हाल ही में उनके खिलाफ नोएडा में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, आईपीसी और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। उन पर रेव पार्टियों में सांप के जहर और ड्रग्स के इस्तेमाल का आरोप है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मई 2025 में उनकी याचिका खारिज कर दी थी जिसमें उन्होंने इन आरोपों को चुनौती दी थी। कोर्ट ने कहा था कि जांच में एल्विश के सांपों की आपूर्ति से संबंधित सबूत मिले हैं।
यह पहली बार नहीं है जब एल्विश खतरे में पड़े हैं। पिछले साल अक्टूबर में उनसे 1 करोड़ रुपये की उगाही की धमकी मिली थी जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया था। इसके अलावा, मार्च 2024 में एल्विश पर एक अन्य यूट्यूबर सागर ठाकुर (मैक्सटर्न) के साथ मारपीट का आरोप लगा था, जिसके लिए गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें नोटिस जारी किया था। हालांकि बाद में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस मामले में उनके खिलाफ FIR रद्द कर दी थी।
गुरुग्राम पुलिस ने इस फायरिंग की घटना को गंभीरता से लिया है। सेक्टर 56 थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर हमलावरों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जाएगी। एल्विश के पिता ने भी पुलिस पर भरोसा जताया है और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।