बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के जिला अस्पताल में बिजली गुल होने के कारण इमरजेंसी वार्ड में डॉक्टरों को मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज करना पड़ा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली पर सवाल उठने लगे हैं।
बीती रात अघोषित तौर पर जिला अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड में कई बार बिजली चली गई, जिससे मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी हुई। कुछ मरीज गर्मी से बेहाल होकर अस्पताल के बाहर खुले में बैठ गए।
डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में इलाज किया, और कई तीमारदारों ने खुद अपने फोन का टॉर्च जलाकर सहयोग किया।अस्पताल में जनरेटर की व्यवस्था होने के बावजूद अज्ञात गड़बड़ी की वजह से उसे चालू नहीं किया गया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई।