नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने कुछ घंटों के अंतराल में एक के बाद एक देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) से मुलाकात की है। से मुलाकात की है। राष्ट्रपति भवन ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है कि इस सप्ताह कुछ बड़ा होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात दोपहर को हुई तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह शाम को राष्ट्रपति से मिले।

यह बैठक बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभ्यास पर चर्चा की विपक्ष की मांग को लेकर संसद में गतिरोध की पृष्ठभूमि में हुई है। बैठक का विवरण अब तक पता नहीं लग सका है सोशल मीडिया पर इसको लेकर तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर दोनों सदनों में चर्चा के अलावा, 21 जुलाई को मानसून सत्र शुरू होने के बाद से संसद में बहुत कम कामकाज हुआ है।
प्रधानमंत्री की राष्ट्रपति के साथ बैठक ऐसे समय में हुई है जब कुछ ही दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत से होने वाले निर्यात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने तथा नई दिल्ली द्वारा रूसी सैन्य उपकरण और तेल खरीदने के कारण उस पर अनिर्दिष्ट जुर्माना लगाने की घोषणा की थी।