द लेंस। बिहार के गया जिले में चलती एंबुलेंस में एक युवती से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किए जाने का भयावह मामला सामने आया है। 26 वर्षीय यह युवती होम गार्ड भरती से जुड़ी दौड़ के दौरान बेहोश हो गई थी। एंबुलेंस से अस्पताल ले जाए जाते समय उसके साथ दरिंदगी का पता चला है। केंद्रीय मंत्री और एनडीए के घटक लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने इस घटना को लेकर बिहार की नीतीश कुमार सरकार की तीखी आलोचना की और राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल किया है। bihar rape in ambulance
यह घटना 24 जुलाई की बताई गई है। यह युवती बिहार मिलिट्री पोलिस मैदान बोध गया में चल रहे होम गार्ड भर्ती से संबंधित शारीरिक परीक्षण में हिस्सा लेने के लिए आई थी। दौड़ के दौरान वह गश खाकर गिर गई जिससे उसे तुरंत अस्पताल भिजवाया गया था जहां उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया। युवती के बयान के आधार पर बोध गया पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई।
एफआईआर दर्ज होने के कुछ घंटे के भीतर ही एसआईटी ने एंबुलेंस के ड्राइवर विनय कुमार और एंबुलेंस में सवार टेक्नीशियन अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।युवती द्वारा पुलिस में की गई शिकायत के मुताबिक शारीरिक परीक्षण के दौरान चक्कर आने पर वह गिर गई और उसे अस्पताल ले जाए जाते समय के घटनाक्रम के बारे में ठीक से याद नहीं। हालांकि उसने बाद में पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों से कहा कि एंबुलेंस के भीतर तीन से चार लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया।