रायपुर। प्रदेश कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों में किए जाने वाले आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम के लिए प्रभारी नियुक्त किए हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर नेशनल हाईवे वाले जिलों के लिए 12 प्रभारी बनाए हैं। 12 जिलों में ये प्रभारी बनाए हैं। इन प्रभारियों को अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में फौरन टीम बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। एक तरह से यह नियुक्ति कांग्रेस के आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए की गई है।
इस संबंध में आज जारी आदेश में सभी प्रभारियों को यह साफ कर दिया गया है कि इस नाकेबंदी को सफल बनाने के लिए हर संभव कोशिश करें। प्रभार वाले जिलों में वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करें और उन्हें चक्का जाम में शामिल होने का आग्रह करें। इस तरह आपसी समन्वय के साथ इस बंद को सफल बनाया जा सकेगा।
इन सभी प्रभारियाें की जिम्मेदारी होगी कि प्रभार वाले जिले में सभी जिला कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों सहित स्थानीय सांसद, पूर्व सांसद, विधायक और पूर्व विधायकों सहित जिले के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर समन्वय बनाएंगे।
कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सकलेन कामदार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रायपुर में पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, धमतरी में पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू, दुर्ग में गिरीश देवांगन, सरगुजा में पूर्व मंत्री डॉ. प्रेेमसाय सिंह, रायगढ़ में पूर्व मंत्री उमेश पटेल, बस्तर में विधायक लखेश्वर बघेल, सराईपाली (महासमुंद) में विधायक रामकुमार यादव, कोंडागांव-नारायणपुर में पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम, कोरबा में पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर और मोहित केरकेट्टा, बिलासपुर में विधायक अटल श्रीवास्तव और जांजगीर चांपा में विधायक व्यास कश्यप को प्रभारी बनाया गया है।