भुवनेश्वर। ओडिशा के फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज की 22 वर्षीय बी.एड छात्रा की सोमवार रात भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल में मौत (BALASORE STUDENT DEATH) हो गई। छात्रा ने अपनी शिकायत पर कोई कार्रवाई न होने से निराश होकर 12 जुलाई को कॉलेज परिसर में खुद को आग लगा ली थी। जिस समय छात्रा को हॉस्पिटल ले जाया गया, उस समय छात्रा की हालत बेहद नाजुक थी। उसके शरीर का 90 प्रतिशत से अधिक हिस्सा जल गया था। इस मामले पर एम्स भुवनेश्वर ने मीडिया को बताया, ‘तीन दिन तक गहन चिकित्सा और किडनी रिप्लेसमेंट थेरेपी के बावजूद छात्रा को बचाया नहीं जा सका। 14 जुलाई की रात 11:46 बजे छात्रा की मृत्यु हो गई।’ वहीं अब इस मामले पर कांग्रेस सहित आठ विपक्षी दलों ने मंगलवार को एकजुट होकर बालासोर की 20 वर्षीय छात्रा की मौत के विरोध में 17 जुलाई को ‘ओडिशा बंद’ का आव्हान किया है। विपक्ष ने राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री के इस्तीफे और इस मामले में न्यायिक जांच की मांग की है।
छात्रा ने की थी पहले शिकायत लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
छात्रा ने 1 जुलाई को कॉलेज के आंतरिक शिकायत समिति को पत्र लिखकर अपने विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर समीर कुमार साहू पर यौन उत्पीड़न और धमकी देने का आरोप लगाया था। लेकिन कॉलेज प्रशासन ने सात दिन में कार्रवाई का वादा करने के बावजूद कोई कदम नहीं उठाया। इससे आहत होकर छात्रा ने अन्य छात्रों के साथ कॉलेज गेट पर विरोध प्रदर्शन शुरू किया। प्रदर्शन के दौरान वह अचानक प्रिंसिपल के दफ्तर के पास गईं और खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली।
छात्रा के पिता ने मीडिया को बताया “मेरी बेटी के शरीर का 95 प्रतिशत हिस्सा जल गया था। उसे पहचानना मुश्किल था। कॉलेज की शिकायत समिति और प्रिंसिपल ने हमें शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और धमकी दी कि अगर हमने ऐसा नहीं किया तो मेरे खिलाफ FIR दर्ज होगी।” उनके भाई ने भी कहा, “हम अपनी बहन को इंसाफ दिलाने के लिए हर हद तक जाएंगे।”
सीएम ने जताया दुःख
इस घटना के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने दुख जताते हुए मीडिया से कहा, ‘मैं फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की मृत्यु से बहुत दुखी हूं। सरकार और चिकित्सा विशेषज्ञों की पूरी कोशिश के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार को यह विश्वास दिलाता हूं कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।’ फिलहाल ओडिशा पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर समीर कुमार साहू और कॉलेज के प्रिंसिपल दिलीप घोष को गिरफ्तार कर लिया है।
‘यह आत्महत्या नहीं सिस्टम की हत्या है ‘ : राहुल गांधी
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने शोशल मीडिया X पर लिखा ” उस बहादुर छात्रा ने यौन शोषण के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई लेकिन न्याय देने के बजाय, उसे धमकाया गया, प्रताड़ित किया गया, बार-बार अपमानित किया गया। जिन्हें उसकी रक्षा करनी थी, वही उसे तोड़ते रहे। हर बार की तरह BJP का सिस्टम आरोपियों को बचाता रहा और एक मासूम बेटी को खुद को आग लगाने पर मजबूर कर दिया। ये आत्महत्या नहीं, सिस्टम द्वारा संगठित हत्या है। मोदी जी, ओडिशा हो या मणिपुर देश की बेटियां जल रही हैं, टूट रही हैं, दम तोड़ रही हैं। और आप? खामोश बने बैठे हैं। देश को आपकी चुप्पी नहीं, जवाब चाहिए। भारत की बेटियों को सुरक्षा और इंसाफ़ चाहिए।”