दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में 12 नक्सलियों ने लोन वर्राटू अभियान के तहत सरेंडर किया है। इनमें से 9 नक्सलियों पर 28 लाख 50 हजार रूपए का ईनाम घोषित था। ये आत्म समर्पित नक्सली कई बड़ी घटनाओं में शामिल रहें हैं। सभी नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण किया। Surender Naxals
लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक दंतेवाड़ा जिले में 249 ईनामी सहित 1005 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके है। पुलिस अधीक्षक गौरव रॉय ने कहा कि सरेंडर करने वालों में 8 लाख का इनामी नक्सली चद्रन्ना और 3 महिला नक्सली भी शामिल हैं। ये सभी लंबे समय से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय थे और कई गंभीर घटनाओं में शामिल रहे हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों को शासन की पुनर्वास नीति के तहत सभी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही अन्य सक्रिय नक्सलियों से भी आत्मसमर्पण की अपील की गई है।
इन 12 नक्सलियों ने किया सरेंड़र :
1. चद्रन्ना उर्फ बुरसू पुनेम पिता स्व० रघ्घू पुनेम उम्र लगभग 52 वर्ष जाति मुरिया निवासी पूसनार पेद्दापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, डीव्हीसीएम/पश्चिम बस्तर डिवीजन डीएकेएमएस अध्यक्ष
2. अमित उर्फ हिंगा बारसा पिता स्व० भीमा बारसा उम्र लगभग 26 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरमा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा
3. अरूणा लेकाम पति अमित उर्फ हिंगा बारसा उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर
4. देवा कवासी पिता स्व० लखमा कवासी उम्र लगभग 22 वर्ष जाति माड़िया निवासी अण्ड्री थाना गंगालूर जिला बीजापुर
5. राजेश मड़काम पिता स्व० लिंगा मड़काम उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा कोडोलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
6. पायके ओयाम पिता स्व० लक्खू ओयाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी चेरली कोकोड़ीपारा मिरतुर जिला बीजापुर
7. कोसा सोढ़ी पिता हड़मा उर्फ मेट्टा सोढ़ी उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी जियाकोड़ता डोंगरीपारा थाना कुआकोण्डा जिला दन्तेवाड़ा
8. महेश लेकाम पिता सन्नू लेकाम उम्र लगभग 23 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जागला जिला बीजापुर
9. राजू करटाम पिता सन्नू करटाम उम्र लगभग 20 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर
10. हिड़मे कोवासी पति हुंगा माड़वी पिता हुंगा कोवासी उम्र लगभग 28 वर्ष जाति मुरिया निवासी कुंजेरास हित्तापारा थाना कटेकल्याण जिला दन्तेवाड़ा
11. जीबू उर्फ रोशन ओयाम पिता लच्छू ओयाम उम्र लगभग 22 वर्ष जाति मुरिया निवासी बोड़गा बोड़गापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर
12. अनिल लेकाम पिता सन्नू लेकाम उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी छोटेतुंगाली थाना जांगला जिला बीजापुर