अंबिकापुर। अंबिकापुर जिले के मैनपाट में 7 जुलाई से 9 जुलाई की दोपहर तक ड्राई डे घोषित किया गया है। कलेक्टर ने ड्राई डे के लिए आदेश जारी किए हैं। यह आदेश 7 जुलाई से 9 जुलाई तक बीजेपी के सांसद- विधायक प्रशिक्षण वर्ग के चलते जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है कि केंद्र और राज्य के विशिष्ट अतिथियों के आगमन के चलते शुष्क दिवस घोषित किया गया है। BJP Tranning Programme
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया है कि मैं विलास भोसकर (आई.ए.एस.) कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी, जिला-सरगुजा छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उप-धारा (1) के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए केन्द्र एवं राज्य स्तरीय अति विशिष्ट गणमान्य अतिथियों का आगमन पर, कानून व्यवस्था एवं लोक शांति के दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.07.2025, दिनांक 08.07.2025 पूर्ण दिवस एवं दिनांक 09.07.2025 को दोपहर 02:00 बजे तक, रोपाखार मैनपाट में संचालित एफ.एल. – 1 घ घ कम्पोजिट विदेशी मदिरा दुकान को पूर्णतः बंद रखने हेतु उपरोक्तानुसार दिवसों को “शुष्क दिवस” घोषित करता हूँ। घोषित “शुष्क दिवस” में मदिरा का विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उक्त आदेश का कडाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जावे।

बता दें कि अंबिकापुर जिले के मैनपाट में 7 जुलाई से भाजपा के सांसद- विधायको का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में अलग-अलग दिन केंद्र के बड़े नेता पहुंचकर नेताओं को प्रशिक्षण दे रहें हैं। 7 जुलाई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया। 8 जुलाई को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मैनपाट पहुंचे हैं।