रायपुर। फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवाकर इराक भागने की तैयारी में 3 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। छत्तीसगढ़ एटीएस ने मुंबई एयरपोर्ट से तीनों की गिरफ्तारी की है। तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची एटीएस टीम पूछताछ में जुटी है। मोहम्मद इस्माइल (27 वर्ष), शेख अकबर (23 वर्ष) और शेख साजन (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। ये तीनों बांग्लादेश के खुलना प्रांत के जैसोर जिले के निवासी हैं। रायपुर में टिकरापारा स्थित मिश्रा बाड़ा में रह रहे थे।
रायपुर एटीएस को जानकारी मिली कि तीनों हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन से मुंबई पहुंचने वाले हैं और वहां से हवाई मार्ग से इराक जाने की योजना है। एटीएस मुंबई की नागपाड़ा यूनिट के सहयोग से पायधुनी इलाके में छापेमारी कर तीनों संदिग्धों की गिरफ्तारी की गई। इनके पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और बगदाद का वीजा जब्त किया गया है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा के लिए इराक जाने वाले थे, लेकिन असल जानकारी ये है कि तीनों वहां छिपकर रहने की योजना थी। आरोपियों के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य बांग्लादेश में ही रहते हैं। रायपुर के थाना टिकरापारा में इनके खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(इ) समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
फर्जी दस्तावेज बनाने के खेल का खुलासा
एटीएस की जांच में सामने आया कि तीनों ने रायपुर में सत्कार कंप्यूटर के संचालक मोहम्मद आरिफ की मदद से फर्जी मार्कशीट के आधार पर जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर भारतीय पासपोर्ट हासिल किया था। इससे पहले भी कई अन्य लोग भी इसी तरह के फर्जी दस्तावेज बनवा कर इराक जा चुके हैं और वापस नहीं लौटे हैं।