रायपुर। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल अंबेडकर अस्पताल में बीती रात आग लग गई। अस्पताल के पहले माले में कमरा नंबर 152 में बनी क्लिनिकल पैथोलॉजी में आग लगने से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। रात होने की वजह से विभाग में ज्यादा लोग नहीं थे, जिसकी वजह से जान का नुकसान नहीं हुआ। आग लगने की वजह का पता नहीं लग सका। आग की खबर लगते ही अस्पताल अधीक्षक और सीनियर डॉक्टर्स समेत पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार क्लिनिकल पैथोलॉजी के इनक्यूबेटर मशीन में आग लगी थी। अंबेडकर अस्पताल में लगे फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडरों की मदद से मौके पर ही आग पर काबू पा लिया गया। शनिवार की सुबह लगभग 3.30 बजे अंबेडकर अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग के कक्ष क्रमांक 152 में स्थित इनक्यूबेटर मशीन में आग लग गई थी इसके कारण से वहां धुआं उठने लगा था जिसको देखकर ड्यूटी में मौजूद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अस्पताल के फायर फाइटर कर्मियों को दी। अस्पताल के फायर फाइटर कर्मियों ने अस्पताल में मौजूद फायर एक्सटिंग्विशर सिलेंडर की मदद से आग को बुझाया और आग पर काबू पा लिया। इसमें किसी प्रकार की कोई जान-माल की क्षति नहीं हुई।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर भी सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे। उसके बाद अस्पताल में मौजूद फायर कर्मियों ने फायर एक्सटिंग्विशर की मदद से आग पर काबू पा लिया। आग कैसे लगी? इस बारे में अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने अस्पताल प्रबंधन से घटना की जानकारी ली और जांच कराने के निर्देश दिए हैं।