लेंस नेशनल ब्यूरो। श्रीनगर
पहलगाम हमले के बाद भारत और पकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है, आज सोमवार सुबह सेना के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और कुपवाड़ा जिलों में कल रविवार रात गोलाबारी की है। पिछले सप्ताह पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर नई दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच तनाव बढ़ने के साथ ही इस तरह के उल्लंघन की यह लगातार चौथी रात है।
पाकिस्तानी फौज ने LoC पर फायरिंग की जिसका जवाब भारतीय सेना ने भी दिया। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच अहम बैठक आज होनी है। वहीं जम्मू-कश्मीर में अब तक 10 आतंकवादियों के घरों को ब्लास्ट में उड़ाया गया है। NIA इस हमले की जांच कर रही है।